A poem of Umesh chandra srivastava
होना मेरा ,
घर का कोना-कोना ,
बतलाता है।
न होना भी ,
घर का कोना-कोना ,
दिखलाता है।
मेरे होने से ही ,
घर का द्वार-द्वार चमकता ,
न होने पे ,
पूरा का पूरा ,
घर अखर जाता है।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava
No comments:
Post a Comment