बिस्तर पे पड़ी खांसती ही जा
रही है माँ ,
जंजाल सारे सफर की, हांफती
है माँ। 
किसे कहे वह बात-हमसफर भी
नहीं है ,
पुत्रों की बात कौन करे ?
अपने में रमे हैं। 
किस्सा नहीं, कहानी नहीं, 
यह सत्य बात है। 
सदियों से यही झेल रही ,
हम सभी की माँ। 
बिस्तर पे पड़ी खांसती ही जा
रही माँ। 
No comments:
Post a Comment