A poem of umesh chandra srivastava
मुझको तो ज़माने से नहीं कोई है गिला ,
जो भी मिला उसी से बढ़ाया है सिलसिला।
कहने को मुकद्दर भी बड़ी चीज़ है मगर ,
तदबीर के बिना भी कभी कुछ नहीं मिला।
मुझको तो ज़माने से नहीं कोई है गिला ,
जो भी मिला उसी से बढ़ाया है सिलसिला।
कहने को मुकद्दर भी बड़ी चीज़ है मगर ,
तदबीर के बिना भी कभी कुछ नहीं मिला।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of umesh chandra srivastava
No comments:
Post a Comment