month vise

Monday, December 31, 2018

नया वर्ष सावन होगा

A poem of Umesh chandra srivastava

बीता वर्ष सुखद पावन था,
नया वर्ष सावन होगा।
मिथकों की न डोर चलेगी,
सत्य युक्त तन-मन होगा।

भय का सब माहौल गया अब,
निर्भय बन आगे आओ।
कौन दुष्ट है जो यह करता,
उसको मुक्की दिखलाओ।

नव नूतन यह वर्ष हमारा,
सब जन लोग प्रफुल्लित हो।
प्रेम-प्यार का रस खुब बरसे,
पूरा जग अभिसिंचित हो।


उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...