month vise

Saturday, October 13, 2018

मेरा जीवन सब के लिए है

A poem of Umesh chandra srivastava


मेरा जीवन सब के लिए है ,
दिए जलाओ , हर घर-घर में।
प्रेम-प्यार का रस बरसाओ ,
हर मानव में प्रेम बढ़ाओ।

जीवन का है प्यार ही गहना ,
सहना-सहना सब कुछ सहना।
पर जीवन में दम्भ न करना ,
मानव हो मानव सा रहना।

कुछ अनमोल छणिक छणिका को ,
जीवन का उसे मूल्य समझना।
जो भी दोगे - वही मिलेगा ,
फिर क्या रोना धोना झूठा।

जीवन के आवृत्त सफर में ,
हर्षित पुलकित हरदम रहना।
         मेरा जीवन सब के लिए है ,
         दिए जलाओ , हर घर-घर में।


उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 










No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...