month vise

Thursday, October 18, 2018

आज फिर वह हवा रंग में आ गयी

A poem of Umesh chandra srivastava


आज फिर  वह हवा रंग में आ गयी ,
राम की बात फिर से जहां छा गयी।
बोल में घोल की वह सभी रंगतें ,
फिर से अपनी छटा को वह बिखरा गयी।
श्वेत अम्बर तना-आसमा देखिये ,
यह धरा आज फिर गुनगुना सी गयी। 
बोल-अनबोल सारे चहकने लगे ,
सुर मयी बात की अब घटा छा गयी।




उमेश  चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...