A poem of Umesh chandra srivastava
ये रिश्ते तो एकदम समाये हुए हैं।
खिला गुल जो आंगन , उसी में हैं लिपटे ,
यह जंजाल सारे दिखाए हुए हैं।
मदों में हैं झूमे , सीना तान चलते ,
यह सारे ही रंग बनाये हुए हैं।
यहाँ कौन कैसे रहे , खुब सहे वह ,
सभी भूमिका तो लिखाये हुए हैं।
यहाँ तक कि बातों में माता-पिता को ,
ललन खुब अब तो छकाए हुए हैं।
यहाँ दुःख दलिद्दर सभी तो मिलेंगे ,
यह सारे मुखौटे लगाए हुए हैं।
किया तुमने क्या-क्या बताएंगे सबकुछ ,
यह तेरे जनाज़े में आये हुए हैं।
यह बस्ती यहाँ पर करो रोल अपना ,
तो सारे कहेंगे जमाये हुए हैं।
मदों में हैं झूमे , सीना तान चलते ,
यह सारे ही रंग बनाये हुए हैं।
यहाँ कौन कैसे रहे , खुब सहे वह ,
सभी भूमिका तो लिखाये हुए हैं।
यहाँ तक कि बातों में माता-पिता को ,
ललन खुब अब तो छकाए हुए हैं।
यहाँ दुःख दलिद्दर सभी तो मिलेंगे ,
यह सारे मुखौटे लगाए हुए हैं।
किया तुमने क्या-क्या बताएंगे सबकुछ ,
यह तेरे जनाज़े में आये हुए हैं।
यह बस्ती यहाँ पर करो रोल अपना ,
तो सारे कहेंगे जमाये हुए हैं।
क्रमशः...
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava
No comments:
Post a Comment