month vise

Friday, May 10, 2019

नेताओं को नेता से लड़ाने के लिए

A poem of Umesh chandra srivastava

नेताओं को नेता से लड़ाने के लिए ,
क्या यह चुनाव इसीलिए है ?
भद्दी-भद्दी बातें-आपस में बोलते ,
जनता  मूर्ख बनाने के लिए।

रोज-रोज धरम और  जाति-पात को,
कहते और सुनाते हैं जताने के लिए।
हम आपके-आप सिर्फ मेरे हैं ,
ऐसी-ऐसी बातों से बहलाने के लिए। 

जो कभी एक दूसरे के विरोधी 
वोट खातिर एक जमात हो गये। 
दूजे सत्य आड़ में खेल कर रहे ,
केवल सिर्फ वोट हथियाने के लिए। 

नियम और क़ानून का क्या है फायदा ,
ये सारे  कायदे हमारे लिए हैं। 
नेताओं का हुक्म क़ानून समझ लो ,
सारे दांव-पेंच फंसाने के लिए। 

आया महापर्व वोट डाल लो ,
नेताओं का हुक्म बजाने के लिए। 
पांच साल बाद ये फिर आएंगे ,
झूठी मूठी बातों को दोहराने के लिए।  




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...