poem by Umesh chandra srivastava
(१)
हुए थे मैथिली जो उर्मिला का गीत गए थे ,
लखन 'औ' उर्मिला का बहुत बिधि लक्षण बताये थे।
जहां सीमित रहे तुलसी वहीं का बिम्ब टटोला है ,
सुधी जन देख लो 'साकेत' में क्या बिम्ब खोला है।
(२)
एक लीला धारी ठहरे-मनमोहन घनश्याम रे ,
दूजे धनुष चलाने वाले,राम-राम अविराम रे।
दोनों का था कर्म विलक्षण-कर्मरत रहे जीवन भर ,
आशाओं के पुंज रहे वो ,राम-राम 'औ' श्याम रे।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava
No comments:
Post a Comment