month vise

Friday, April 6, 2018

मुहाने पर खड़ी

A poem of Umesh chandra srivastava

मुहाने पर खड़ी ,
आँखों में स्वप्न ,
निज रक्षार्थ ,
आती-जाती ,
डोलती-बतियाती।
शाम ढले -
देर को जब ,
दफ्तर से निकलती।
भयातुर-फटाफट ,
घर पहुंचने की लय में,
जब घर पहुंचती तो ,
गहरी सांस लेती ,
निहारती ऊपर आकाश ,
तारों को देखती ,
फिर भीतर-भीतर कहती ,
आज सलामत आ गए।
कल -
कल देखा जाएगा!



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...