month vise

Thursday, September 13, 2018

तुम कहो तो चाँद पर

A poem of Umesh chandra srivastava


तुम कहो तो चाँद पर ,
चलके जलाऊँ प्रेम दीपक।
तुम कहो तो इस धरा को ,
आसमां में ढाल दूँ मैं।
तुम कहो तो ज्वार-भाटा को ,
सहज आकार दे दूँ।
तुम कहो तो मनुज जन का ,
मैं सभी संताप हर लूं।
तुम कहो तो कृष्ण सा ,
अनुराग पूरे जग फैलाऊं।
तुम कहो तो आग को,
पानी बना के लय में लाऊँ।
तुम कहो तो द्वेष-ईर्ष्या का ,
सभी मैं पाट भर दूँ।
तुम कहो तो इस जगत को ,
शांतमय एकदम बना दूँ।
          तुम कहो तो चाँद पर ,
          चलके जलाऊँ प्रेम दीपक।



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 








No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...