poem of Umesh chandra srivastava 
मुट्ठियां मत भींचो ,
तोरियां मत चढ़ाओ। 
अंगार मत बोलो -
खोलो-अपने मन का द्वार ,
खोलो-अपने मन का द्वार ,
जहाँ प्रेम निश्छलता ,
ले रही है अंगड़ाई। 
सत्य को पहचानो ,
अंधता त्यागो ,
आगे खाई है ,
जहां से लौटना ,
मुश्किल है भाई ,
मुश्किल है भाई। 
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem of Umesh chandra srivastava 
No comments:
Post a Comment