month vise

Saturday, March 17, 2018

कहो भारती कैसी हो -2

A poem of Umesh chandra srivastava

कहो भारती कैसी हो ,
टूटा तंत्र मुक्त आँगन में ,
नव युग के सुरभित कण-कण में ,
थकी-थकी तुम लगती हो ,
            कहो भारती कैसी हो।

अब इस जग के ,
लोग-बाग़ सब ,
मुक्त कंठ से गाते तुमको ,
क्या तुम भी महसूस कर रही ,
जग अच्छा है , सब सच्चा है।
या फिर सब कुछ सुन-सुन करके ,
तुम भी चुप-चुप रहती हो।
कथनी-करनी एक हुआ क्या ?
क्या समझी तुम कैसी हो।
             कहो भारती कैसी हो।

जग भर के सब सुरभित तारे ,
डोल-डोल सब बोलें दुलारे ,
कहते-तुम खुशहाल प्रकृति में ,
लोकतंत्र के तंत्र-मंत्र में ,
क्या लगता तुम कैसी हो ?
                  कहो भारती कैसी हो।  (क्रमशः -आगे कल )



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...