month vise

Thursday, May 10, 2018

'प्रकृति' काव्य संग्रह से -2

A poem of Umesh chandra srivastava

क्या तुम भी भूमी जीवों सी ,
या कोई हो जंतु की भांति?
जंगल , जल और रुधिर कहाँ है ,
कहाँ तुम्हारे रीति-रिवाज?

मौन खड़ा नित तुम्हें निहारूं ,
सुन्दर , रम्य , सुदूर-मधुर?
जहां-जहां भी जाऊं जब-जब ,
तब-तब तुम सुन्दर लगती?

मौन सम्भाषण मौनमयी है ,
मौनमयी प्रतिवेदन है?
पल-पल , छिन-छिन भाव तुम्हारे ,
तुम कितनी संवेदन हो?

मन भीतर यह प्रश्न उमड़ता ,
कैसे , कौन , कहाँ से तुम?
वसुधा को पीयूष पिलाती ,
कौन वातायन आती तुम?                (धारावाहिक आगे कल )




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...