month vise

Wednesday, May 9, 2018

'प्रकृति' काव्य संग्रह से

A poem of Umesh chandra srivastava

प्रकृति तुम्हारी प्रकृति बताओ ,
कब से हुई हो निर्मित ?
कब से हो स्वच्छंद बताओ ,
कब से हो सुरभित ?

आल्हादित हो युग-युग से तुम ,
बिना थके तुम बनी हो चालित ?
रूप तुम्हारा मन भावन है ,
तुम पुलकित रहती हो कुलकित ?

रूप तुम्हारा सदा सुखद है ,
अंगड़ाई से करती विस्मृत?
पाँव तुम्हारे कहाँ प्रिये हैं ,
हाथ कहाँ है प्रकृति तुम्हारी ?

कान , नासिका , अधर कहाँ हैं ,
नयन तुम्हारे कहाँ है स्मृति ?
उदर , पीठ , मुख कहाँ तुम्हारे ,
जननी जन है द्वार कहाँ ?(धरावाहिक , आगे कल )





उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...