गीत गाते चलो ,
मुस्कुराते चलो ।
जिंदगी गीत है ,
उसको गाते चलो ।
यह सफर जिंदगी का ,
सुहाना बहुत ,
इसमें सपने बहुत ,
है हकीकत तो कम ,
दम हो-तो,
सपनो को तुम हकीकत करो ,
जिंदगी में तो आएंगी ,
अड़चन बहुत ,
अड़चनों को ख़ुशी से
हटाते चलो ।
एक ही सत्य है ,
एक ही है पिता ,
उसको श्रद्धा से बस ,
नमन करते चलो ।
वो परम सत्य है,
उसकी सत्ता बड़ी ,
इस हकीकत को तुम ,
स्वीकार करते चलो ।
गीत गाते चलो ,
मुस्कुराते चलो ।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव
मुस्कुराते चलो ।
जिंदगी गीत है ,
उसको गाते चलो ।
यह सफर जिंदगी का ,
सुहाना बहुत ,
इसमें सपने बहुत ,
है हकीकत तो कम ,
दम हो-तो,
सपनो को तुम हकीकत करो ,
जिंदगी में तो आएंगी ,
अड़चन बहुत ,
अड़चनों को ख़ुशी से
हटाते चलो ।
एक ही सत्य है ,
एक ही है पिता ,
उसको श्रद्धा से बस ,
नमन करते चलो ।
वो परम सत्य है,
उसकी सत्ता बड़ी ,
इस हकीकत को तुम ,
स्वीकार करते चलो ।
गीत गाते चलो ,
मुस्कुराते चलो ।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment