month vise

Tuesday, August 14, 2018

एक कविता

A poem of Umesh chandra srivastava 



वह पगली ,
गगरी की तरह बैठ गयी। 
जब उसे ,
स्वतंत्रता दिवस पर ,
फहराए गए तिरंगे की ,
मिठाइयां दीं जा रहीं थीं। 
आँखों में चमक ,
बदनों में कुलबुलाहट ,
और हाथों में ,
मजबूती पन था। 
दबी-कुचली-दुत्कारी गयी ,
वह पगली ,
अब एकदम अलग थी ,
मानों वह जानती है ,
आजादी का अर्थ ,
तिरंगे का महत्व  ,
और जबकि यह सब...............!


उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...