month vise

Friday, August 17, 2018

अब तो तुम तो शिखर हो गए

A poem of Umesh chandra srivastava 


राग-रंग की इस दुनिया से ,
अंग-संग की इस दुनिया से ,
नश्वर इस शारीर को त्यग कर ,
अब तो तुम तो अमर हो गए ,
अब तो तुम तो शिखर हो गए। 

पञ्चतत्व के अधम जगत से ,
स्वार्थ युक्त इस मधु मंडप से। 
सारा कारा हार त्याग कर ,
अविरल स्वर दे , मुखर हो गए। 
अब तो तुम तो शिखर हो गए। 

मुक्त कंठ से सब गाएंगे ,
विचारों का पुंज संजोंकर ,
अपनी सुक्षम धार सौंपकर ,
अब तो तुम तो सगर हो गये ,
अब तो तुम तो  शिखर हो गए। 

जग का सत्य शाश्वत है यह ,
जो आया है , वह जाएगा। 
अपनी खुद की कीर्ति पाताका ,
जो  देकर करके गया जगत से ,
उसका गान सभी गाएंगे ,
अब तुम अविरल तत्त्व हो गए। 
                 अब तो तुम अमर हो गए ,
                 अब तो तुम  शिखर हो गए। 




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...