A poem of Umesh chandra srivastava
उस पार गयी तुम सखी सुखद
उस पार का जीवन क्या होगा ?
इस पार-सखी सब भोग-जोग
उस पार बताओ क्या-क्या है ?
इस पार सखी सब स्वाद-वाद
सुख , समृद्धि और मोह पाश ,
उस पार सखी जीवन कैसा ?
उस पार भी क्या यह वैभव है ?('स्मृति' काव्य संग्रह से )
उस पार गयी तुम सखी सुखद
उस पार का जीवन क्या होगा ?
इस पार-सखी सब भोग-जोग
उस पार बताओ क्या-क्या है ?
इस पार सखी सब स्वाद-वाद
सुख , समृद्धि और मोह पाश ,
उस पार सखी जीवन कैसा ?
उस पार भी क्या यह वैभव है ?('स्मृति' काव्य संग्रह से )
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
A poem of Umesh chandra srivastava
No comments:
Post a Comment