बोट-नोट का चक्र चला तो ,
दुनिया हो गयी फानी।
अमरीका में बोट का डंका ,
ट्रम्प बने गुणखानी।
भारत में नोटों की महिमा ,
बड़-बड़ हो गए पानी।
पासा फेका ऐसा -उनने ,
चारो खाने चित।
क्या बोलें ,क्या-क्या खोलें ?
सिट्टी-पिट्टी गुम।
मात्र यही कथन है वाजिब ,
काम हुआ है अच्छा।
मोदी तुमने ठोका -
ताल-तुम्हारे में सब हो गए रुंध,
बड़े-बड़े तूफानी।
धन्य-धन्य हे भारत सुत तुम ,
तुमको कोटि प्रणाम।
जनता का भी खट्टा-मिट्ठा ,
अनुभव बाटो अविराम।
यही तुम्हारा उद्घोष ,
रमे हुए जो सब में।
समझो-दूर दर्शी तुम तो हो ,
बात समझ लो मेरी।
बस यही आकांक्षा तुमसे ,
स्वार्थ से उठ कर सोचो।
आना-जाना कुर्सी का तो ,
लगा हुआ है रहता।
कर जाओ वह काम भी प्यारे ,
बन जाओ सुत पक्के।
भारतवासी 'औ' भारत माँ ,
तुम्हे देंगे आशीष।
बढ़ो , करो बस एक काम तुम ,
अच्छे-अच्छे भाई।
मानव मन में धर्म की आस्था ,
अपनी-अपनी होती।
यही हमारा धर्म मनुज है ,
विमर्श करो , कुछ सोचो।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
No comments:
Post a Comment