month vise

Tuesday, April 11, 2017

हनुमान तुम्हारा बल तो बस

poem by Umesh chandra srivastava 

हनुमान तुम्हारा बल तो बस ,
अतुलित है बस अतुलितशाली। 
लोगों को भयमुक्त कर देते ,
बस नाम जपे जो भी भाई। 

तुम राम उपासक ऐसे हो ,
कोई भी न दूजा वह होगा। 
माँ सीता के तुम सुत ठहरे ,
जिसने तुमको अमरत्व दिया। 

तुम ज्ञान के सागर ,आगर हो ,
सब ही का तेज संवारो तुम। 
हर मन में प्रेम भाव का ही ,
दीपक तुम सदा जलाते हो। 

तुम अंजनी पुत्र ,पवन सूत हो,
वीरों में अतुलित बलशाली। 
सब नाम तुम्हारे चरणों में ,
मुझको भी तुम कुछ बल दे दो। 

जीवन भर सुमिरन तेरा ही ,
हे राम उपासक ,रुद्रावतार। 
तुममे यह सारी दुनिया है ,
तुम सदा करो कल्याण-हित। 
       तुम सदा करो कल्याण-हित। 
       तुम सदा करो कल्याण-हित। 




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...