poem by Umesh chnadra srivastava
ज़रा खिलवन्त में आओ ,
ज़रा दीदार तो कर लें।
नहीं कुछ मांगता ,
बस प्यार सा, कुछ प्यार तो करलें।
रहेगी बात-किस्सा प्रेम का ,
समझो अमर होगा।
वो गाते गीत गाएंगे ,
कि जैसे राम 'औ' सीता।
नहीं हम कृष्ण ,
पर राधा का कुछ ,
अहसास तो करलें।
बताओ राधा-कृष्णा की ,
अमर जो प्रेम की बातें।
न कोई घात ,न प्रतिघात ,
बस उनमें प्रेम पलता है।
वही तुमसे हमें-अपनी ,
कहानी को बनाना है।
ये किस्सा है पुराना ,पर ,
ज़रा नज़दीक तो आना।
वहां क्यों दूर से -
दाना पे दाना डालती क्यों हो ?
रिझाने में मज़ा ,
यह मानता ,
पर बात को समझो।
ज़रा खिलवन्त में आओ ,
ज़रा दीदार तो कर लें।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chnadra srivastava
No comments:
Post a Comment