माँ का दिवस रोज होता है ,
माँ से ही सब सृष्टि है।
लेकिन नव दिन मात-चरण का ,
सुलभ विशेष दिवस दिन है।
श्रद्धा भक्ति से जन सारे ,
माँ चरणों में अर्पण।
भाव विभोर भक्ति भाव से।
माँ से करते हैं वंदन।
माँ तुम धन-धान्य से भर दो,
निज कुटुंब, निज देश को माँ।
भक्त तुम्हारा सदा रहेगा ,
तुम ही तो जग की माता।
जिसने पाला कोख में धरकर,
वह भी संतति है तेरी।
इसीलिए है तेरी महत्ता ,
माँ जग जननी तुम ही हो।
श्रद्धा भाव ,प्रेम से पूरित ,
जल,माला 'औ' फूल लिए ,
अर्पण करता हूँ चरणों में ,
बुद्धि ,बल प्रदान करो।
भक्त तुम्हारा निस-दिन भजता ,
भक्त का तुम उद्धार करो।
मोह-माया को त्याग-वाग कर,
जन हित में कुछ काम करे।
माँ तुम बस यह ही वर दो ,
कारा निज मन का हर दो।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव-
No comments:
Post a Comment