जब-जब याद तुम्हारी आती ,
तब-तब कविता लिखता हूँ।
साँझ , सवेरे , रात , दुपहरी ,
तुमको याद मैं करता हूँ।
आसमान में जब-जब बादल ,
उमड़-घुमड़ के छाते हैं।
यादों का मंडल बन जाता ,
यादों में खो जाता हूँ।
तनहा-तनहा विरला सा मैं ,
जीवन का सुख दुःख सहता।
साथ अगर तुम जो होती तो ,
बात और कुछ हो जाती।
पर हूँ विवश ,लाचार प्रकृति से ,
कुछ भी नहीं कह सकता हूँ।
प्रकृति हमारी मनभावन है,
प्रकृतिमयी मैं रहता हूँ।
सांसों में बसती बस तुम हो ,
और अचेतन मन में भी।
चेतनता में रमी हुई हो ,
अंग-अंग 'औ' जीवन में।
(शेष कल...)
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
No comments:
Post a Comment