month vise

Tuesday, December 6, 2016

कुछ तो खास है

कुछ तो खास है ,
जमाना जो बना बैठा। 
कुछ तो ठाठ है ,
लाइन में भी-बोल रहे जय। 
शायद फकीरी का आलम ,
रहा है,कि लोग-
बोलते हैं ,सराहते है। 
लेकिन प्रश्न भी करते हैं ?
नाराजगी आखिर ,
अपने से ही होती है। 
नाराज होना ,
आत्मीयता का है प्रतीक। 
दुत्कारना ,उलाहना देना ,
'औ' खिलाफ बोलना ,
सब तो है,
आत्मीयता का प्रतीक। 
फिर गुरेज किस बात का। 
सामूहिक यज्ञ में ,
जो धुआं निकलता है। 
उसे कुछ प्रसाद मानते। 
कुछ तो -दूर हट जाते ,
पर बंद ओठ से -
भीतर-भीतर सराहते ,
प्रफुल्लित होते ,
कहते-कुछ तो ,
हुए विकार दूर। 
चाहे धुंए से -
आँखों में -
कुछ धुन्धलाता भरी छाया हो,
पर तासीर तो -है दमदार। 
संस्कार में कुछ ,
नए संयोजन के लिए ,
स्फूर्ति तो आई। 
बहानों से निजात तो मिला। 
 आशा का कुछ संचार तो हुआ। 
वरना हम सब मौन ,
चुपचाप उनके कारनामे ,
देखते ,सुनते 'औ' -
निठल्ले पालतू ,
 जानवर की तरह ,
मालिक के प्रति समर्पित हो ,
उसी की सुरक्षा में ,
रहते तल्लीन। 
कुछ तो बात है ,
जिसे बोलने में -हम ,
हिचकिचा रहे हैं। 
समझने में शरमा रहे हैं। 
'औ' कहने में सकुचा रहे हैं। 
हुआ तो फैसला ,
देश हित में ही तो है। 
अब देखना है -
हमारे समवेत-बाजुओं में ,
कितना दम ख़म है। 
इसे स्वीकारने या ,
इसे नकारने में ,
बहरहाल काम तो ठीक है। 
दबी जुबान से ही सही ,
अंतरमन कह तो रहा है। 
'औ' देखिये विश्व के ,
पटल पट पर ,
मुखरित तो हो रहा है ,
भारत का नाम ,
भारत की कीर्ति ,
'औ' भारत का सम्मान। 


उमेश चंद्र श्रीवास्तव-




No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...