month vise

Thursday, December 1, 2016

विमर्श

स्त्री विमर्श के नाम ,
परोसा जा रहा दैहिक दर्शन। 
बहुत हो चुका ,
अब तो करो कुछ नया प्रदर्शन। 
लोक,समाज ,द्वंद , फंद का ,
कुचक्र चला जो-
उस पार का बारीक , 
सार्थक हो कुछ लेखन। 
जैसे आज विकास के दौर में ,
अब भी फलता-
अंधी श्रद्धा का दर्शन। 
अनपढ़ ,निपट गंवार ,
ठेठ अंगूठा वाले ,
बने अजब के बाबा। 
करते बल भर शोषण। 
'औ' हम स्वार्थ पूर्ती में ,
भटक-भटक के ,
चक्कर में-उनके आते हैं,
प्रतिदिन ,प्रतिक्षण। 
ऐसे बाबा के खिलाफ ,
खूब हो प्रदर्शन। 
उनको पकड़ कराओ ,
जेल और डंडा दर्शन। 
सबसे  ज्यादा शोषित -
यहाँ हो रही है ,
आधी दुनिया की मालकिन। 
जननी ,बेटी 'औ ' कुलवधू। 
जननी है अटूट ,
श्रद्धा से ओत-प्रोत। 
उसका करो सम्मान ,
करो कुछ नया दिग्दर्शन। 
उमेश चंद्र श्रीवास्तव-




 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...