month vise

Friday, December 2, 2016

विम्ब

स्त्री के उस बिम्ब को-
उभारो-जहाँ बसता है,
मानव मन-जो ,
तरह-तरह के लुभावन से ,
विवश कर देता है स्त्री को। 
अपनी अस्मिता को ,
न्योछावर कर ,
ठग जाने के बाद ,
उसे अहसास होता है ,
कि वह तो बेचारी , 
बेचारी ही रही। 
आधुनिकता की चकाचौंध में ,
तरह-तरह के मानदंडों से ,
उसे ठग जा रहा ,
खामोश-
समाज रुपी चादर को ओढ़े ,
आखिर कब तक,
 उसे दौड़ाएगा ,
यह पूरी दुनिया का ,
आधा हिस्सेदार। 
कब तक !कब तक !! कब तक !!!





No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...