सत्य आवरण खोल न पाया ,
यह सब है इस युग की माया।
धर्म धुरंधर ,धर्म प्रदर्शक ,
अपनी वाणी खोल ,हैं बढ़ते।
उसपर क्या बीती क्या जाने ,
वह तो अपने में खुश होकर।
हुंकारों की ज्योति गढ़ेंगे ,
अगला मर जाये या कुछ भी ,
उनको फ़िक्र कहाँ है इसकी।
माना गलत हुई कुछ बातें ,
पर यह मौखिकता के बल पर।
लेकिन वह भी-समझें कुछ तो ,
मौखिक कौल दिला डाला है।
खैर ,नहीं अब कुछ भी कहना ,
समरथ को हम क्या कह सकते ?
गुण 'औ' दोष कहाँ परिपाटी ,
सब कुछ अब तो गड्ड मड्ड है।
शेष कल..........
उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
No comments:
Post a Comment