मिलते रहोगे कुछ तो बात बनेगी ,
दो दिल मिलेंगे,कुछ तो सौगात बनेगी।
वारना तो दूर -दूर से कुछ नहीं होता ,
तुम पास रहोगी तो सब बात बनेगी।
देखो गगन में दूर सितारे हैं चल रहे ,
आपस में भले दूर ,पर है प्यार मुकम्मल।
कुछ इस तरह से हम भी थोड़ा साथ तो रहें,
देखो मिलन से ही तो कायनात बनेगी।
दो दिल मिलेंगे,कुछ तो सौगात बनेगी।
वारना तो दूर -दूर से कुछ नहीं होता ,
तुम पास रहोगी तो सब बात बनेगी।
देखो गगन में दूर सितारे हैं चल रहे ,
आपस में भले दूर ,पर है प्यार मुकम्मल।
कुछ इस तरह से हम भी थोड़ा साथ तो रहें,
देखो मिलन से ही तो कायनात बनेगी।
No comments:
Post a Comment