month vise

Friday, January 13, 2017

तुम कहानी कहो-हम सुने रात भर

तुम कहानी कहो-हम सुने रात भर, 
उसमे सच्ची ही बातें ,प्रमाणित रहें। 
कुछ रवानी रहे, कुछ रहे स्वप्न भी ,
क्योकि जीवन भी चलता इसी छोर पर। 
उसमें नगमें भी हों 'औ' वफाई भी हो ,
वैसे जग में सच्चाई का ही मोल है। 
सब तो बातें करें ,काम निज मन का ही ,
इस तरह के तो जीवन का क्या फायदा ?
सब रहे कायदा ,कुछ न हो फायदा ,
तो बताओ रहा फिर यहाँ मोल क्या?
वह जो स्वामी रहे ,धर्म की बात पर,
पूरा जीवन ही अपना खपा कर दिया। 
हम तो गृहणी बने ,अब तुम्हीं कुछ कहो ,
मेरे गृहणी का मोल करो कुछ ज़रा। 
बात सच है मगर ,कुछ इधर भी करो ,
पास आते नहीं , दूर से बस कहा-
तुम तो प्रियतम हमारे -हमी तुम तो हैं।  
ऐसी बातों का उसमें सहजपन भी हो। 
एक रानी  रही ,एक राजा रहा,
यह कहानी तो सदियों पुरानी हुई। 
कुछ नई ही कहानी ,सुनाओ जरा ,
जिसमें दुष्यंत भी हों 'औ' शकुंतला भी हो। 
राम-सीता रमे, कृष्ण-राधा जमे ,
बात मीरा की केवल निशानी न हो। 


उमेश चंद्र श्रीवास्तव -

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...