month vise

Friday, January 6, 2017

अपना भारत देश है प्यारा

अपना भारत देश है प्यारा ,
बुलंद होगा जन-मन का नारा। 
लोकतंत्र की मर्यादा है ,
इसका हम सम्मान करें। 
जो भी बनी व्यवस्थाएं हैं ,
उस पर हम अभिमान करें। 
लोकतंत्र के सफल पहरुओं ,
तुम पर सब कुछ निर्भर है। 
चाहे मर्यादा को बनाओ ,
या खंडित कर तार करो। 
लाठी तुम्हारी,भैंस तुम्हारी ,
जो भी चाहे कर लो तुम। 
पर जनता तो देख रही है ,
आपा में रहना हरदम। 
पांच वर्ष में हुई जो चर्चा ,
जनता ने भी झेली है। 
अब थोड़ा सा मर्म की बातें ,
जनता जानिब करते हो। 
माना साल तुम्हारा बीता ,
अपना काम गिनाओ तुम। 
पर जनता को झूठी तसल्ली ,
मत दो ,सत्य बताओ तुम। 
पांच वर्ष तक गूंगी बहरी ,
जनता को समझा तुमने। 
अब तो निर्णय जनता देगी ,
थोड़ा सा कुछ शर्म करो। 
अपनी लड़ाई ,अपनी बड़ाई में ,
झूमे तुम तो सालो तक। 
अब मत झूठी बात न कहना ,
जनता निर्णय देगी अब। 








उमेश चंद्र श्रीवास्तव -

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...