month vise

Tuesday, January 24, 2017

तुम्हें नाम क्या दूँ ,मैं पूछूँ सवाल


तुम्हें नाम क्या दूँ ,मैं पूछूँ सवाल ,
तुम तो जहाँ में बनी बेमिसाल।
किताबों में दिखती हो, तुम भी कमाल ,
आओ हकीकत , करूँ  कुछ दीदार।
नहीं बात कोई , ना कुछ है सवाल ,
तुम हो दिलों में ,तुम्हारी खुमार।
वो कहतें हैं तुम तो हो दुनिया की जीस्त ,
तुम्हीं पर न्योछावर ,तुम्हीं पर बवाल।
कहें क्या खुदा से, बनाया  है खूब ,
तुम तो जहाँ की , कमलदल खिजाब।




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...