month vise

Monday, January 23, 2017

तुम्हारी नज़रों से ही है मिलता


तुम्हारी नज़रों से ही है मिलता,
पूरे जहाँ की ख़ुशी, मोहब्बत । 
तुम्हारी नज़रों से हमने देखा,
चंदा 'औ' सूरज  सभी नज़ारे।
ज़हाँ के दर्दों-ग़मों को देखा ,
ग़ुरबत में लोगो को सीते देखा।
गंगा-जमुनी के सब नज़ारे ,
नहीं है कोई भी यह फलसफा।
जीवन की सब कुछ,सभी सच्चाई ,
वो भी है मंज़र ,ये भी है बातें।
सभी को हमने नज़र से देखा ,
तुम्ही बताओ क्या कुछ है जादू ?
तुम्हारी नज़रें तो हैं पैगम्बर ,
इसी में मैंने दिगंबर देखा।
तुम्हीं बताओ कि तुम बला क्या,
सारे जहाँ का सुकूँ है मिलता।



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -


No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...