month vise

Friday, March 3, 2017

फूल कांटे ज़िन्दगी में बहुत हैं मगर

poem by Umesh chandra srivastava

फूल कांटे ज़िन्दगी में बहुत हैं मगर ,
तुम रहो साथ जीवन सफर जायेगा।
वो जो बाहें फैलाये खड़े सामने ,
उनके मुखड़ों का दर्पण उतर जायेगा।
सामने कुछ कहें, पीठ पीछे मगर ,
रुसवा करते हैं जाने क्यों लोग यहाँ ?
तुम साहारा बनो, मैं साहारा बनूँ ,
रूप दर्पण में देखो निखर जायेगा।
ज़िन्दगी का सफर साथ में ही कटे ,
सारे दुःख का मुहूर्त निकल जाएगा।



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...