month vise

Friday, March 31, 2017

ज़िन्दगी की डोर है

poem by Umesh chandra srivastava

ज़िन्दगी की डोर है ,
पतवार-जो भी है यहाँ।
सब हमारे ,
भाव का प्रतिरूप है।
उस नियंता पर रहें ,
कितना बताओ ,
कब तलक !
उसने हमको जन्म देकर ,
काम अपना कर दिया।
अब हमारा फर्ज है ,
हम भाव में-ऐसा बरें ,
सब जगत के तार को ,
झकझोर कर ,आगे बढ़े।
सब सहज हो ,काम अपना ,
कुछ निर्थक न रहे।
हम मनुज हैं ,
मनुज सा व्यवहार ,
आपस में करें।










उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...