month vise

Wednesday, March 1, 2017

प्यार का दीप

poem by Umesh chandra srivastava 

प्यार का दीप मन में जलाते चलो ,
ज़िन्दगी का सफर यूँ ही कट जायेगा। 
वो मुसीबत ,वो झगड़ा ,वो रगड़ा सनम ,
प्यार के आंच में सब पिघल जायेगा। 
यह धरा है सुहानी, वो नीला गगन ,
वो चमकते सितारे, वो चंदा सनम। 
ताप सूरज की कम हो , हवा भी चले ,
हम सुहाने सफर में यूँ ही घुल मिले। 
आओ बैठे वो देखें-नज़ारा सनम ,
वो कहानी 'औ' किस्से मुखातिब हुए। 
रोज ढल ही गया ,कल ढली बात क्या ,
अब तो आगे के कल का करें फैसला। 
प्यार ही है जगत 'औ' जगत प्यार है ,
रौशनी में इसी के नाहाते चलो। 




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...