month vise

Wednesday, February 22, 2017

तुम्हीं देशप्रेमी ,तुम्हीं देश भक्त

poem by Umesh chandra srivastava 

तुम्हीं देशप्रेमी ,तुम्हीं देश भक्त ,
तुम्हीं पे ये निर्भर है पूरा स्वदेश। 
तुम रहते वहां-जहां बर्फ़ों की चादर ,
यहां हम सुखी हैं ,वहां तेरा आदर। 

बड़े ही जतन से है तुमने सँवारा ,
ये अपना वतन है ,तुम्हीं इसके न्यारा। 
तुम्हें प्यार सम्मान ,सब कुछ न्योछावर ,
तुम मेरे वतन  के ,रहो प्राण प्यारे। 

बड़े ही सलीके से तुमने दिखाया ,
वतन पे तुम्हीं ने है मरना सिखाया। 
अमर तुम , सजग तुम ,अनोखे हो प्राणी ,
नमन कर रहे हैं तुम्हें देश भक्तों। 

तुम्हीं से सजा है ,ये पूरा वतन तो ,
तुम्हीं प्राण इसके तुम्हीं देवता हो। 
तुम्हारी वजह से यहाँ हम सुखी हैं ,
तुम्हें हम सभी तो नमन कर रहे हैं। 




उमेश चंद्र श्रीवास्तव -
poem by Umesh chandra srivastava 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...