month vise

Friday, February 3, 2017

वो मर रहा था...


वो मर रहा था देखो-तस्वीर ले रहे ,
मंज़र सड़क का था कुछ-तस्वीर ले रहे। 
मानव यहाँ पे दृश्यलोक में ही ढल रहा ,
संवेदना अंतस की भला कहाँ खो गयी।
सोचो ज़रा -वह भाई,बहन कुछ तो कुछ तो है ,
अपना सगा नहीं है मगर वह वशर तो है। 
कुछ सोच इस दिशा में-रंग और भी ढले ,
मानव से प्रेम मानव ,कुछ तो कुछ करे। 
वरना अगर मंजर कभी-भी आप भी बने ,
सब देख के तस्वीर ले ,मस्त यूँ ही हों चले। 



उमेश चंद्र श्रीवास्तव -

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...