month vise

Wednesday, February 1, 2017

माँ का वन्दन


कुछ तो माँ का वन्दन कर लें ,
रोली ,चन्दन ,हल्दी है।
पूजा की सामग्री सब कुछ ,
आरती थाल सजी देखो।

माँ की मूरत में निखरने तो,
सूरत को फीका करते ।
 क्यों न ऐसा हो-मेरे बन्धु ,
माँ ही लेखन देती है।

उसके बिना जगत में चलना ,
रुक-रुक बातें-वातें लिखना।
बड़ा मनोहर सुखद हुआ।

माँ तो साक्षात रहती है ,
कलमों ,मन के पोरों में।
उसने शब्द ,वाक्य सब गढ़ना ,
हमको सरल सिखाया है।

माँ के आँचल में वंशीवट ,
राम-रहीम सुखद रहते।
माँ से ही चलता सारा युग ,
माँ के चरणों में सब अर्पण।

ज्ञान पुंज ,सब मन विचार 'औ',
माँ ही देती चिंतन है।
अंदर की सारी अनुभूती ,
माँ पर वार ,न्योछावर है।





उमेश चंद्र श्रीवास्तव -

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...