दुःख की रजनी बीत चली है ,
अब तो नया नवेरा है।
नवल प्रभात का सुन्दर देखो ,
कैसा सुखद सवेरा है।
पंछी कलरव दूर गगन में ,
धरती पर हरियाली है।
दूर गगन से अंशुमाली ,
कितनी छटा निराली है।
गंग नदी पर पाहुन आये ,
रोली , चन्दन, अक्षतयुक्त।
वह देखो अटखेली करता,
नन्हा-मुन्ना गोदों में।
कितनी मधुर सुखद बेला है ,
यहां-वहां सब खुशियाली।
बालू की है रेत उड़ रही,
देखो छटा विराली है।
धरती कितनी लगती प्यारी ,
सुबह पहर की बेला अद्भुत।
सुबह-सुबह जो काम हुआ तो ,
समझो दिवस मनोहर होगा।
ईश्वर का अविराम यहाँ है ,
वह देखो मुस्काती बदली।
अपनी अदा बिखेरी है ,
सुन्दर , रम्य ,मनोहर पावन।
पवनों का भी डेरा है।
No comments:
Post a Comment