month vise

Monday, February 6, 2017

मिलते रहोगे बात ,अपने आप बनेगी ,


मिलते रहोगे बात ,अपने आप बनेगी ,
कुछ हम कहें ,कुछ तुम कहो, मुलाक़ात बढ़ेगी।
बस इस तरह से ज़िन्दगी में फूल खिलेगा  ,
धरती में बीज डाल दो, पौधा ही उगेगा ।
सन जुस्तजू यहीं पर, संसार यही है ,
लोगों का आना-जाना, व्यवहार यही है।
तुम कहते रहो अपना-हम भी सुनाएंगे ,
दुनिया में लेना-देना चलता ही रहेगा।
वह आ गया-वह मिल गए- यह खेल है यहां ,
उस रूपसी का सुन्दर व्यव्हार यहाँ है।
उस घेर बिंदु में ही सफर कट रहा ,कटे ,
बस इसी छोर-ओर पे सौगात बनेगी।



उमेश चंद्र श्रीवास्तव- 

No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...